धनबाद, फरवरी 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। एसएनएमएमसीएच में सोमवार को पुलिस चौकी की शुरुआत की गई। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने फीता काटकर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उन्होंने पत्रकारों से बताया कि फिलहाल चौकी में एक अफसर और चार जवानों की 24 घंटे तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर लोगों की जान बचाते हैं, लेकिन कई बार दुर्भाग्यवश डॉक्टरों के हाथ में कुछ नहीं रहता है। मरीज की मौत की स्थिति में परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल में तोड़फोड़ करते हैं। डॉक्टरों पर भी हमले की शिकायतें सामने आती हैं। ऐसी घटनाओं से निपटने और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए चौकी की स्थापना हुई है। उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि अनहोनी घटनाओं के समय लोगों को धैर्य का परिचय देना चाहिए। अस्पताल में तोड़फोड़ और डॉक्टरों के साथ मारपीट किसी सूरत में उचित नहीं है। उन्होंन...