धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों मरीजों और उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अस्पताल में लगाए गए अधिकांश वाटर कूलर खराब पड़े हैं। इसके कारण मरीजों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है। इमरजेंसी, गायनी ओपीडी और गायनी इनडोर में स्थिति बेहद खराब है। इन तीनों स्थानों पर हर समय मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ रहती है। यहां लगा वाटर कूलर खराब पड़े हैं। नतीजा लोग अस्पताल कैंपस के बाहर से पानी की बोतल खरीदने को विवश हो रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इमरजेंसी जैसी महत्वपूर्ण जगह पर भी पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। परिजन अपने मरीजों के लिए पानी ढूंढ़ते इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द ख...