मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल के छात्रों से रैगिंग के मामले में प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपी सात छात्रों को निलंबित कर दिया है। सभी छात्र दूसरे वर्ष के हैं। प्राचार्य प्रो. सिन्हा ने बताया कि सभी सात छात्रों को 15 दिनों के लिए कक्षा से निलंबित किया गया है। छात्रों ने रैगिंग की शिकायत की थी, उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जिन्हें निलंबित किया गया है, उनमें तीन ओटी असिस्टेंट ट्रेड में, एक लैबोरेट्री तकनीशियन ट्रेड में, दो ऑप्थैल्मिक ट्रेड में और एक एक्सरे तकनीशियन ट्रेड में हैं। निलंबित सभी छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे दो दिसंबर को अभिभावक को लेकर आयेंगे। अभिभावकों के सामने इस बारे में एसकेएमसीएच प्रशासन बात करेगा। पारा मेडिकल के प्रथम वर्...