मेरठ, जून 18 -- मेडिकल कालेज परिसर में लाल बिल्डिंग के पास मंगलवार को एक बार फिर पानी की पाइप लाइन फट गई। जिससे इमरजेंसी के आसपास जलभराव हो गया। मरीज और तीमारदार परेशान हुए। घंटों मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर दोपहर बाद पानी आपूर्ति की फटी पाइप लाइन को ठीक किया। मेडिकल कालेज में जिस समय चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव अपर्णा यू. पहुंची, उस समय इमरजेंसी के आसपास जलभराव हो गया था। पाइप लाइन को ठीक करने में कर्मचारी जुटे हुए थे। इमरजेंसी के सामने मुख्य सड़क पर जलभराव से होकर ही वाहन चालकों एवं अन्य लोगों को आवाजाही करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...