गाजीपुर, मार्च 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में सुविधाएं लगातार बढ़ायी जा रही है। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। मंगलवार को इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से पांच नए डायलिसिस दी गयी। जिसकी सुविधा अब जिला अस्पताल में मिलेगी। इसका शुभारंभ ईसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग कुमार ने किया। ईसीआईएल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि मानव के लिए चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था तथा चिकित्सकों की सेवा से लोगों को नया जीवन मिल रहा है। यह उत्तम और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए कार्य करना जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। प्राचार्य डा. आनन्द मिश्रा ने बताया कि पूर्व में 10 डायलिसिस बेड थे,जो गाजीपुर की जनसंख्या अधिक होने के कारण अपर्याप्त थे। जिससे गंभीर मरीजों को भी प्रत...