बगहा, अगस्त 29 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति ठप होने से परेशान इंटर्न चिकित्सकों ने बुधवार की रात का अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर प्रदर्शन किया। गुस्साये इंटर्न चिकित्सक रात में 12 बजे जीएमसीएच के बी ब्लॉक में चल रहे इमरजेंसी वार्ड पहुंच गये। यहां इमरजेंसी वार्ड को बंद कराने का प्रयास करने लगे। छात्रों के विरोध के कारण आधा घंटा तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा। सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधा भारती इमरजेंसी वार्ड पहुंची। उन्होंने इंटर्न चिकित्सकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि छात्रों की समस्या का समाधान कर दिया गया है। पानी की कोई समस्या नहीं है। छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से...