सहारनपुर, अगस्त 19 -- मेडिकल कॉलेज में पहली बार चिकित्सकों ने सुपीरियर मीसेंट्रिक सिंड्रोम की जटिल एवं दुर्लभ बीमारी से ग्रसित लड़की का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया। पहले इस तरह के ऑपरेशन कराने के लिए मरीजों को हायर सेंटर जाना पड़ रहा था। सुपीरियर मीसेंट्रिक सिंड्रोम से पीड़ित (21) वर्षीय लड़की को चिकित्साको ने चंडीगढ़, दिल्ली, देहरादून, ऋषिकेश हायर सेंटर इलाज करने की सलाह दी। उसके माता-पिता उसे वहां ना ले जाकर 8 अगस्त को सहारनपुर निवासी (21) वर्षीय लड़की को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में लेकर आए।जहां डॉक्टरों ने उसकी सभी जांच कराई। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र ने बताया कि इस दुर्लभ बीमारी में आंतो को खून प्रदान करने वाली रक्त वाहिका ही आंतो पर दबाब डालना शुरू कर देती है जिसके कारन भोजन छोटी आंत में नहीं पहुंच पता है और धीरे धीरे मरीज क...