सुल्तानपुर, जुलाई 24 -- अब तक जिले के मरीजों को उच्च संस्थानों को किया जाता था रेफर सुलतानपुर,संवाददाता सूबे की राजधानी समेत बड़े शहरों में इलाज कराने के बाद ऑत के दर्द से कराह रहे एक युवक की बुधवार को मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की टीम ने आंत में सुराग होने की सर्जरी की। जिसके बाद युवक को राहत मिली। यह सर्जरी मेडिकल कॉलेज में पहली बार की गई है। आनंद मिश्र नामक युवक को कई दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी। वह प्रदेश के कई उच्च संस्थानों में परीक्षण भी करा चुका था। वह सर्जरी विभाग के डॉ. मनीष कुमार की सर्जरी ओपीडी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आया। जहां डॉक्टर ने उनकी जांच की और एक्स-रे की सलाह दी। एक्स-रे में आंत में छेद होने की पुष्टि हुई। डॉ. मनीष कुमार ने तुरंत लैप्रोटॉमी की योजना बनाई। सर्जरी के दौरान, जांच रिपोर्ट में आया कि आनंद की ...