बस्ती, मई 5 -- बस्ती,निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पातल कैली में पहली बार पायलोप्लास्टी (किडनी में ब्लाकेज) की सर्जरी की गईं। मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र निवासी 31 वर्षीय एक मरीज को पेट दर्द व उल्टी की समस्या लेकर भर्ती हुआ था। शुरूआती जांच के दौरान पता चला मरीज के बाए किडनी में ब्लाकेंज हो गया है। जिससे पेशाब का रास्ता बंद होने से पूरी किडनी में सूजन हो गई थी। डीटीपीए जांच में पता चला मरीज की किडनी सिर्फ 23 प्रतिशत की काम कर रही थी। जिससे मरीज की स्थिति गंभीर हो गई थी। यह ऑपरेशन काफी जटिल था। टीम ने तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन में पीयूजे जंक्शन को काट कर पेशाब की नली से किडनी से जोडकर नया रास्ता बनाया। चिकित्सक ने बताया मरीज अब स्वस्थ है। सर्जरी करने वालों में डॉ़ डीके प...