बदायूं, सितम्बर 17 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज के इतिहास में चिकित्सा सेवाओं का एक नया अध्याय जुड़ गया है। यहां पहली बार फेफड़ों की जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीक ब्रोंकोस्कोपी का सफल प्रयोग किया गया है। इस प्रक्रिया का नेतृत्व टीबी एवं चेस्ट विभाग के सहायक आचार्य डॉ. विपिन कुमार ने किया। ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से एक मरीज के फेफड़ों और श्वासनली की जांच की गई। इस दौरान बलगम एवं तरल पदार्थ का नमूना लेकर संक्रमण की सटीक जानकारी प्राप्त की गई, जिससे समय पर और प्रभावी इलाज तय हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. कोमल ने ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज के लिए गर्व की बात है। डॉ. विपिन कुमार के साथ-साथ डॉ. सुशान बनर्जी, डॉ. रोहित, नर्सिंग टीम से दीपक कुमार की सराहनीय भूमिका रही। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि संस्थान लगातार चिकित्सा सुविधाओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने क...