पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। संक्रामक रोगों के फैलने वाले आ गए मौसम में मेडिकल कॉलेज की तरफ से विशेष पहल की गई। इसमें मरीजों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंद्ध अस्पताल की निगरानी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने प्रतिभाग किया। चिकित्सा शिविर में कुल 492 मरीजों की जांच एवं परामर्श किया गया। इनमें से 358 महिला मरीज जबकि शेष 134 मरीज पुरुष थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे शिविरों में सक्रिय भागीदारी कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर जनहित में इस प्र...