अल्मोड़ा, मार्च 6 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में नेत्र बैंक खुलने की उम्मीद जग गई है। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज में टीम ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को जांचा। जल्द ही अंतिम स्वीकृति मिलने पर नेत्र बैंक का संचालन शुरू हो जाएगा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान यानी मेडिकल कॉलेज में नेत्र कोष (नेत्र बैंक) खोलने को लेकर सीनियर कॉर्निया सर्जन डॉ. वीके तिवारी की अध्यक्षता में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय डॉ. जितेंद्र सिंह नेगी व वरिष्ठ सहायक पंकज जोशी ने निरीक्षण किया और नेत्र बैंक खुलने की संभावनाओं के लिए जायजा लिया। नेत्र बैंक स्थापित करने के लिए जगह, उपकरण, मानव संसाधन और अन्य संभावित संसाधनों का संयुक्त निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान कुछ कमियां भी पाई गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने...