कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर। जनपद मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के संबद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज और इसके आस-पास दलालों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है। दिन हो या रात दलालों का बेधड़क आना-जाना लगा हुआ है। ये दलाल मरीजों का सौदा शहर के कसया रोड और आस-पास स्थित कुछ ऐसे निजी अस्पतालों से कर लिए हैं, जहां मरीजों को भेजवाने के एवज में उन्हें मोटा कमीशन मिल रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने करीब एक महीना पहले ही चिह्नित दलालों के पोस्टर अस्पताल परिसर में लगवाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जनपद मुख्यालय के आस-पास और शहर के कसया रोड के किनारे ऐसे कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जहां मरीजों के इलाज के नाम पर मनमाने तरीके से रुपये लिए जाने की शिकायतें कई बार अफसरों तक पहुंचीं। कुछ अस्पतालों में चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से मर...