देवरिया, जनवरी 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में नस, ज्वाइंटपेन, सांस फूलने के साथ चेस्टपेन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा सांस, बुखार, सर्दी, जुकाम, पेट दर्द, त्वचा, बीपी, शुगर के मरीजों की भी भीड़ आ रही है। मेडिकल कॉलेज में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग पहुंचे थे। हालांकि ठंड की वजह से मरीजों की संख्या अन्य दिनों से कम रही। शनिवार को करीब बारह सौ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं फालोअप में भी मरीज पहुंचे थे। ठंड बढ़ने से नस, बुखार, एलर्जी, सांस, त्वचा के अधिक मरीज रहे। आर्थों विभाग में मरीजों की संख्या अधिक रही। नस, कमर, घुटना, गर्दन दर्द, ज्वाइंटपेन, सर्वाइकल के अधिक मरीज रहे। यहां 350 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ। मेडिसिन विभाग में मरीजों की कत...