प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में बुधवार को देहदान शपथ समारोह एवं जागरूकता सेमिनार हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वीके सिंह ने की। मुख्य अतिथि देहदान अभियान के प्रमुख मनोज सेंगर और माधवी सेंगर रहे। सेमिनार की शुरुआत देहदान का संकल्प वाले जिले के पांच महादानियों आशुतोष तिवारी, आशा पांडेय, समरजीत पांडेय, मंजुला चड्ढा एवं महेन्द्र नारायण चड्ढा के सम्मान के साथ की गई। एटॉनमी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. सरोज प्रसाद ने बताया कि मेडिकल छात्रों को पढाई के लिए मृत देह की जरूरत पड़ती है। उक्त अभियान से पर्याप्त संख्या में मृत देह मिलने से छात्रों की पढ़ाई और आसान हो जाएगी। संयोजन डॉ. आकांक्षा सिंह ने किया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपिका केसरवानी ने बताया कि एचआईवी, हेपेटाइसिस बी, कैंसर, सेप्टीसीमिया, शरीर में घाव व आप्र...