पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज में एक और सफलता का डग रखा गया है। कॉलेज में लेप्रोस्कोपिक पद्धति से आपरेशन करने की सुविधा मिल गई है। अब बिना दर्द और किसी बड़े घाव के आपरेशन सहजता और सरलता से हो जाएंगे। दूरबीन बिधि से ऑपरेशन किए जाने से मरीजों को असहनीय दर्द से निजात मिल जाएगी और स्टाफ को भी सहूलियत रहेगी। सामान्य आपरशेन के अपेक्षा रिकवरी भी बेहतर गति से हो सकेगी। डा.संगीता अनेजा ने बताया कि लेप्रोस्कोपित मशीन को स्थापित कर दिया गया है। स्टाफ की अभी कमी है। इस पर भी चर्चा की जा रही है। प्रशिक्षित स्टाफ और टेक्नीशियन व सर्जिकल स्टाफ को लेकर अंदरखाने प्रक्रिया कर रहे हैं। लेप्रोस्कोपिक मशीन के संचालन को लेकर प्रशिक्षित स्टाफ की अधिक डिमांड रहती है। इसक वजह साफ है कि तकनीकि रूप से मशीन का संचालन पारंगत होना चाहिए ताकि मशीन और परिण...