देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पुराने जिला अस्पताल भवन में स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर ग्रहण लग चुका है। इसका कक्ष खाली करने का नोटिस मेडिकल कालेज ने दे दिया है। विलंब होने पर कालेज प्रशासन लगातार कोशिश में लगा हुआ है। वहीं इस कार्यक्रम से जुड़े फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य कर्मचारी नोटिस से परेशान हैं। जिला अस्पताल के समय रेडक्रास ने एक फिजियोथेरेपी केंद्र की स्थापना की। इसे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नाम दिया गया। इसमें फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के साथ सामान्य रूप से बीमार लोगों को फिजियोथेरेपी दी जाती है। इसके लिए ट्रेंड स्टॉफ और आवश्यक मशीनें केंद्र में उपलब्ध कराई गई। इन मशीनों के सहारे लोगों को नि:शुल्क थेरेपी दी जाती है। इसका पूरा खर्च रेडक्रास के जिम्मे है। इस केंद्र से रोगियों का भला होता...