देवरिया, फरवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मोबाइल पर दांत के एक्सरे की रिपोर्ट दी जा रही है। शुल्क लेने के बावजूद कालेज प्रशासन की यह व्यवस्था लापरवाही प्रदर्शित करने वाली है। इससे रोगी सांसत में हैं। जिला अस्पताल के समय से चली आ रही डिजिटल सामान्य एक्सरे, रक्त की सामान्य जांच और सिटी स्कैन की व्यवस्था के लिए रुपये नहीं लिए जाते हैं। मेडिकल कालेज में आई नई सुविधाओं के लिए शुल्क लिया जा रहा है। इसमें रक्त कुछ जांच, ईसीजी आदि की जांच शामिल है। वहीं दंत रोग विभाग में दांत के आईओपीए एक्सरे और ओपीजी एक्सरे के लिए अलग से चार्ज लिया जा रहा है। ओपीजी यानि विशेष मशीन से एक बार में दांत का पूरा एक्सरे करने के लिए कालेज प्रशासन ने 350 रुपये का शुल्क रखा है। इसकी रिपोर्ट बड़ी एक्सरे मशीन के ...