कुशीनगर, अगस्त 2 -- कुशीनगर। जनपद मुख्यालय संयुक्त जिला चिकित्सालय से संबद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज दलालों से मुक्त नहीं हो पा रहा है। दिन हो या रात, हर वक्त अस्पताल में जमे रह रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी भी इन्हें नहीं रोक पा रहे हैं। इसके चलते दलालों का दुस्साहस बढ़ गया है और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार करने से लेकर पिटाई भी कर दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद यहां चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ गई हैं। अस्पताल की क्षमता में भी वृद्धि हुई, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 2000 से लेकर 2500 तक की संख्या में मरीज ओपीडी डॉक्टर को दिखाने से लेकर इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड में भी मरीज भर्ती रहते हैं। यही नहीं एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथालॉजी, सीटी स्कैन, प्लास्टर, आंखों की जांच और ऑपरेशन कराने...