पडरौना, सितम्बर 22 -- कुशीनगर। मेडिकल कॉलेज के अंदर और बाहर सक्रिय दलालों के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कोई कह रहा है कि पोस्टर लगाया गया, लेकिन बाद में उसे फाड़ दिया गया कि उसमें वाजिब लोगों की फोटो नहीं थी। जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी केवल एक ही पोस्टर बनकर आया है, इसलिए नहीं लगा है। मेडिकल कॉलेज में दलालों की दखल काफी बढ़ गई है। दिन में दस-12 की संख्या में पुरुष और लगभग इतनी ही महिलाएं ओपीडी पर्ची काउंटर से लगायत एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित हर महत्वपूर्ण जगह सक्रिय रहते हैं, जो जांच और इलाज के नाम मरीजों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इनके अलावा कुछ निजी अस्पतालों के दलाल भी सक्रिय हैं, जो दिन हो या रात मरीजों को बढ़िया इलाज का झांसा देकर अपने साथ लेकर चले जाते हैं और निजी अस्पतालों में उनका सौदा कर ...