बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच,संवाददाता। दलालों के जरिए मेडिकल कॉलेज के मरीजों को बेहतर इलाज का सब्जबाग दिखाकर सेहत व जेब दोनों को क्षति पहुंचाने वाले निजी नर्सिंगहोमों पर शिकंजा कसा जाएगा। पकड़े जाने वाले दलालों को पुलिस के समक्ष जुड़े नर्सिंगहोमों से संलिप्तता की पुष्टि कराई जाएगी। सभी गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग होगी। रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। संबंधित नर्सिंगहोम के रजिस्ट्रेशन रद करने की सिफारिश होगी। साथ ही दलाल की फोटो सहित पूरा ब्योरा परिसर में जगह-जगह चस्पा भी की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में मुफ्त इलाज की आस लेकर हर रोज हजारों की संख्या में लंबी दूरी तय कर मरीज पहुंचते हैं। इन मरीजों को मेडिकल कॉलेज से सीधे निजी नर्सिंगहोमों में ले जाने के लिए 100 से अधिक महिला व पुरुष दलाल सक्रिय हैं। दलालों के जरिए मरीजों को अपने क्लीनिक तक लाने क...