देवरिया, दिसम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में फिल्म की कमी से दो दिन से मरीजों को जूझना पड़ रहा है। गुरुवार को एक ही डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर जांच हुई, लेकिन तीन घंटे जांच के बाद फिल्म समाप्त हो गई, जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हुई। करीब 80 से अधिक मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा।दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे फिल्म उपलब्ध कराई गई, तब तक अधिकांश मरीज लौट गए थे। इसके बाद भर्ती कुछ मरीजों की ही जांच हो सकी। हालांकि ठंड व क्रिसमस होने की वजह से मरीजों की संख्या कम रही। आर्थो, मेडिसिन, नेत्र, ईएनटी, स्किन में अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे थे।मेडिकल कॉलेज में शहर से लेकर ग्रामीणांचल के अलावा बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग इलाज कराने आते हैं। हालांकि गुरुवार को ठंड और क्रिसमस के कारण दोपहर एक बजे तक ओपीडी ख...