बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। महात्मा विदुर ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज बिजनौर से भविष्य में डीएनबी चिकित्सक भी निकलेंगे, यह बिजनौर और आसपास के क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस क्रम में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से डीएनबी मेडिसिन के मानकों को परखने के लिए दिल्ली के लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज से टीम यहां पहुंची। सभी मानकों से टीम संतुष्ट नजर आई। टीम की रिपोर्ट के आधार पर इसी वर्ष डीएनबी मेडिसिन में दो छात्रों की अनुमति मिल सकती है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कालेज, दिल्ली से मेडिसिन विभाग से डा. रमेश अग्रवाल की टीम शनिवार की सुबह यहां महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, पैथोलॉजी लैब, ओटी, ब्लड बैंक, हॉस्टल लाइब्रेरी, ओपीडी समेत विभिन्न पहलुओं से मानकों को चेक कि...