हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रथम तल पर वर्ड डायबिटीज डे मनाया गया। इसमें लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेबी गोगोई ने वर्ल्ड डायबिटीज डे की थीम मधुमेह और कल्याण के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस थीम का उद्देश्य लोगों तक यह बात पहुंचाना है कि डायबिटीज सिर्फ ब्लड शुगर का मुद्दा ही नहीं बल्कि लाइफ क्वालिटी शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक में से जुड़ा विषय भी है। इसके अलावा फिजिशियन डॉ विकास चंद्र विद्यार्थी ने बताया की डायबिटीज वह बीमारी है जो शरीर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचती है। इसके प्रति लोगों को विशेष रुप से सजग रहना चाहिए। समय-समय पर जांच करवरकर इलाज भी करते रहना चाहिए। यह बीमारी से अगर पहले ध्यान नहीं दिया तो फिर यह टैप टू तक पह...