धनबाद, जून 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्षों से लंबित ट्रामा सेंटर की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन से प्रस्तावित ट्रामा सेंटर की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा। बता दें कि 12 वर्षों से मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अबतक यह कागज से बाहर नहीं निकल सका है। इतने वर्षों में न तो ट्रामा सेंटर का निर्माण हो सका और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की गई। दो वर्ष पहले धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में उसे शुरू करने की पहल हुई थी। कुछ बेड भी चिह्नित किए गए थे, लेकिन मरीजों को लाभ नहीं मिला। यह औपचारिकता बनकर...