सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर डिफेंस कॉलोनी के पास खनन से भरे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और शव डंपर में फंस गया। डंपर में शव कई मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। राहगीरों के शोर मचाने पर भी चालक ने डंपर नहीं रोका। कुछ दूर जाकर शव डंपर से निकल गया। आरोपी चालक डंपर लेकर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार डंपर के नंबर और चालक की पहचान करने में जुटी है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला विश्वासनगर निवासी फुरकान (57) किसान था। सोमवार सुबह 7 बजे वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर निकला था। कोतवाली देहात क्षेत्र में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर डिफेंस कॉलोनी के पास बने कट से फुरकान ट्रैक्टर-ट्राली निकाल रहा था तभी बेहट की तरफ से तेज गति से आए खनन से लदे डंपर ने ट्रैक...