प्रयागराज, जुलाई 1 -- शांतिपुरम स्थित राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर छात्र ने मामूली कहासुनी पर सीनियर छात्र की पिटाई कर दी। घायल छात्र ने फाफामऊ थाने में मंगलवार को मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। कॉलेज के 2019 बैच के छात्र हर्षित दीक्षित का आरोप है कि वह सोमवार को दोपहर में कॉलेज से इंटर्नशिप करने के बाद घर जा रहा था। जैसे ही वह शांतिपुरम लेबर चौराहे के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे कॉलेज के 2022 बैच के छात्र आमिर खान से कहासुनी हो गई। जिस पर जूनियर छात्र ने उसकी पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...