बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज बस्ती में बायोप्सी जांच की सुविधा मरीजों को जल्द मिलेगी। जिससे मरीजों को जांच के लिए निजी सेंटरों पर भटकना नहीं पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की पहल से बायोप्सी जांच के लिए विशेषज्ञ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कॉलेज की हिस्टोपैथोलॉजी लैब से मरीजों को रिपोर्ट भी मिलने लगेगी। ओपीडी में आए संदिग्ध मरीजों को कैंसर, टीबी और शरीर के अन्य गांठों की जांच के लिए निजी पैथॉलाजी पर भटकना नहीं पड़ेगा। इससे मरीजों के पैसों के साथ समय भी बचेगा। जहां पर नियमित मरीजों के सैंपल लेकर टेक्नीशियन टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत सेक्शन कटिंग कर टिश्यू की जांच हो सकेगी। चिकित्सकों ने कहना है मेडिकल कॉलेज में बायोप्सी जांच की सुविधा जल्द शुरू होने से मरीजों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। सर्जरी विभाग और गॉयनी विभाग में सब...