बहराइच, अप्रैल 26 -- बहराइच,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में पति का इलाज कराने आई महिला को जनऔषधि कर्मी ने जमकर पीटा। प्राइवेट दवा देने के विरोध पर मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप है कि रियायती दरों के नाम पर अपनी खुद की कंपनियों की दवाएं खुलेआम बेचकर मरीजों को लूटा जा रहा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत सीएमएस व पुलिस चौकी पर तहरीर भी दी है। हर रोज मरीजों से मारपीट की घटना व गलत तरीके दवाओं की बिक्री पर शासन को भी रिपोर्ट भेजी गई है। मेडिकल कॉलेज के जनऔषधि केंद्र पर खुलेआम मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है। चिकित्सकों की लिखी दवाएं ही नहीं बदली जा रही हैं, बल्कि सभी दवाएं निजी दुकानों की बिक रही हैं। शनिवार को दरगाह की रहने वाली तारा बेगम पति का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज आई थी। उसका आरोप है कि जब व दवा लेने के लिए जनऔषधि केंद्र पर गई तो उसको महंग...