कन्नौज, जून 13 -- तिर्वा। कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरायपुर्वा गांव की युवती प्रसव के दौरान मेडिकल कॉलेज लाई गई। जहां जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं डॉक्टरों के अनुसार इलाज के पहले ही जच्चा-बच्चा ने दम तोड़ दिया। उमरायपुर्वा गांव की 32 वर्षीय सोनी देवी पत्नी अमित कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गांव में ही एक डॉक्टर से इलाज करवाया। प्रारंभिक दवा देने के बाद स्थिति संभलती नहीं दिखी और हालत बिगड़ती गई। जब तक परिवार वाले सोनी देवी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोनी देवी और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बच्चा पहले से ही गर्भ में फंसा हुआ था, लेकिन समय पर उचित और वि...