देहरादून, सितम्बर 8 -- फोटो देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को सम्मानित कर गुरु-शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाया। उल्लेखनीय योगदान के लिए 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और इन पलों को अविस्मरणीय बना दिया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल मलिक, कम्यूनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. पुनीत ओहरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इन्हें किया गया सम्मानित डॉ. हरमीत कौर, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग डॉ. आशीष गोयल, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फिजिय...