हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अब सभी एमबीबीएस छात्रों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ़ अरुण जोशी ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत, सभी एमबीबीएस छात्रों को कॉलेज में आने-जाने के समय बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यह प्रणाली छात्रों की उपस्थिति का सटीक रिकॉर्ड रखने में मदद करेगी, जिससे कक्षाओं में उनकी नियमितता सुनिश्चित की जा सकेगी। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू होने से छात्रों की पढ़ाई के प्रति गंभीरता बढ़ेगी और वे नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...