उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में चोरों ने शनिवार रात सात सरकारी आवासों में धावा बोलते हुए 50 लाख से ऊपर की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए। यह चोरी उस समय हुई जब कॉलेज में कार्यरत एक महिला डॉक्टर व छह नर्सिंग स्टाफ नाइट ड्यूटी पर थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने सरकारी आवास में रहने वाली नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा पाल, फार्मासिस्ट घनश्याम पांडे, नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा भट्ट, शिवानी गुप्ता, मार्शलीन, रितु भाटी, गायनिक डॉक्टर शिल्पी के घर चोरों ने धमा चौकड़ी की और सभी घर में रखी ज्वेलरी नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। रविवार सुबह सभी लोग नाइट ड्यूटी से अपने आवास पर पहुंचे तो उन्होंने आवास के दरवाजे टूटे हुए तथा सामान बिखरा हुआ पड़ा देखा। यहां रखी ज्वेलरी व नगदी भी गायब थी। इसके बारे मे...