बदायूं, सितम्बर 19 -- जकीय मेडिकल कॉलेज के एडीआर मॉनिटरिंग सेंटर एवं फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा चल रहे फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के तहत दूसरे दिन गुरुवार को एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक हुआ। जिसका नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार रहे। यहां क्विज प्रतियोगिता की गई। इसमें एमबीबीएस 2023 बैच की पांच टीमों रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. श्रवण भार्गव (सहायक आचार्य, पैथोलॉजी), डॉ. अमृता बाजपेई (विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग) एवं डॉ. नेहा सिंह (सहायक आचार्य, दंत रोग) शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...