भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। देश में तेजी से मिल रहे कोरोना के नए मामले को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। एसीएस हेल्थ ने जहां जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को कोरोना की जांच-इलाज को लेकर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। वहीं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर पद्धति से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में 16 बेड का कोरोना वार्ड तैयार कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने जिले को ऑक्सीजन प्लांट से लेकर अस्पताल में कोरोना जांच की तैयारी करने का निर्देश जिले के सभी अस्पताल प्रभारियों को दिया है। 'सारी वाले मरीजों की कोरोना जांच कराने की सलाह मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा कि कोरोना का मौजूदा वेरिएंट कोमोरबिडिटी (जिन्हे...