बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के वार्डों में रात में कुत्तों की धमाचौकड़ी रोकने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वार्ड में खुलेआम कुत्तों के घूमने से मरीज डरे रहते थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह गंभीर निर्णय लिया है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है। गौरतलब है फीमेल सर्जिकल वार्ड में रात में कुत्तों के झुंड के खुलेआम घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर नर्सिंग अधीक्षक ने तीन कार्मिकों को नोटिस दिया। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग अधिकारी अंजली यादव, सुष्मिता सिंह और सफाई सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण मांगा गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फीमेल सर्जिकल वार्ड में रात में कुत्तों का झुंड घूमते दिख र...