बस्ती, मई 29 -- बस्ती, निज संवादाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली के रेडियोलॉजी विभाग में ओपीजी एक्स-रे फिल्म उपलब्ध हो गईं है। विभाग से काफी दिनों से ओपीजी एक्स-रे फिल्म नहीं होने से जांच के लिए आए मरीजों को परेशानी हो रही थी। जांच के लिए आए मरीजों को मोबाइल कैमरे के फोटो क्लिक कर मरीजों को दी जा रही थी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को फिल्म के अभाव में इलाज में परेशानी हो रही थी। मरीजों को हो रही असुविधा को लेकर 'हिन्दुस्तान से प्रमुखता से उठाया था। इस बाबत पर उप प्राचार्य डॉ. अनिल यादव ने बताया विभाग में ओपीजी फिल्म नहीं होने से मरीजों को जांच रिपोर्ट मिलने में समस्या होती थी। विभाग में ओपीजी फिल्म उपलब्ध करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...