बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में नान क्लीनिकल एमडी-एमएस की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है। कॉलेज प्रशासन ने एबीबीएस छात्रों के प्रवेश के लिए आवेदन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। कॉलेज प्रशासन ने बताया काउंसिलिग के प्रथम राउंड में स्टेट कोटा से विभागावार पांच आवेदन आया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है स्टेट कोटा से एक बायोकेमेस्ट्री, पैथोलॉजी में एक, कम्युनिटी मेडिसिन में दो और रेडियोलॉजी में एक आवेदन आया है। वहीं ऑल इंडिया कोटा से एमडी के लिए 12 सीटों पर आवेदन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...