औरैया, दिसम्बर 3 -- ककोर, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस और विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के तहत हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव व अपर जिला जज महेश कुमार ने की। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. मुकेश वीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. पवन कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य डॉ. मनोज मेघवानी, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन प्रो. डॉ. संजीव दवे, जिला क्षय एवं एड्स रोग अधिकारी डॉ. संत कुमार और डॉ. जूही यादव सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश वीर सिंह ने कहा कि एड्स पीड़ित...