एटा, सितम्बर 27 -- मेडिसिन, बालरोग ओपीडी में सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। इसके अलावा बीपी-सुगर के मरीज खासी तादात में पहुंच रहे हैं। ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों का कहना है कि बीपी, शुगर के प्रति यह के लोग बहुत लापरवाह है। उनको बीपी, सुगर की जांच कराने की कोई परवाह नहीं है। जबकि यह दोनों बीमारी मानव जीवन के लिए घातक हैं। इनमें उतार-चढ़ाव आने से मानव जीवन संकट में पड़ सकता है। उसके बाद भी बार-बार कहने के बाद भी इनकी जांच कराने से लोग बचते हैं। शनिवार को मेडिसिन ओपीडी में करीब 800 मरीजों ने पहुंचकर चिकित्सक से उपचार को परामर्श लिया। इसमें से करीब 400 वायरल फीवर, 150 बीपी-शुगर एवं अन्य बीमारियों से संबंधित रोगी ओपीडी में पहुंचे। चिकित्सक ने बताया कि वायरल फीवर के रोगी सबसे अधिक आ रहे हैं। इनकी जांच कराने पर अभी डेंगू नहीं आ रहा है। च...