देवरिया, जनवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा और मरीजों की सुविधा को बेहतर करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। दो विभागों में एक-एक सह व सहायक आचार्य बढ़े हैं, वहीं चार विभागों में एक-एक सीनियर रेजिडेंट तैनात किए गए हैं। इससे मरीजों के इलाज में आसानी होगी। मेडिकल कॉलेज सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल के निर्देशन में प्रयास किए जा रहे हैं। वाक-इन इंटरव्यू के लिए फैकेल्टी व एसआर का चयन किया गया है। इसके तहत फिजियोलाजी विभाग में सह आचार्य के पद पर डॉ. अयान गोस्वामी तथा सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर डॉ. भानू प्रताप सिंह नियुक्त किए गए हैं। इनके चयन से चिकित्सा शिक्षा को मजबूती मिलेगी, वहीं एक सर्जरी के मरीजों को इलाज में आसानी होगी। इसके अलावा दंत विभाग में डॉ. सौरभ...