शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- = खांसी, बुखार के मरीजों से भरी रही ओपीडी फोटो : 33 मेडिकल कॉलेज में मरीजों की जांच करते चिकित्सक। शाहजहांपुर, संवाददाता। ठंड में बदलते मौसम के कारण मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ होना शुरू हो गई है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में सुबह से दोपहर तक लंबी लाइन लगी रही, लेकिन जैसे ही एक बजा वैसे पर्चा बनाने के काउंटर को बंद कर दिया गया। जिस कारण पहले से घंटों लाइन में खड़े मरीजों को निराश वापस लौटना पड़ा, वहीं इस दौरान कई मरीजों की बहस होती रही। चिकित्सकों को दिखाने आए मुकुरमपुर के वीरपाल को जब लाइन में घंटों खड़े होने के बाद दोपहर को नम्बर आने वाला था, वैसे ही ठीक एक बजे पर्चा बनवाने का काउंटर बंद कर दिया गया। जिस कारण लाइन में खड़े 50 से अधिक लोगों की काउंटर पर बहस हो गई। काफी देर तक चली बहस के बाद पर्चा नहीं बन सके। ना...