देवरिया, जुलाई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी एक्सरे जांच ठप रही। इससे बिना जांच कराये ही सौ से अधिक रोगी वापस लौट गये। आखिकार दोपहर नया प्रिंटर इंस्टाल कर जांच शुरू की गई। इससे बाद में आये महज 10 रोगियों का ही एक्सरे हो सका। मेडिकल कालेज में एक्स रे फिल्म गुरुवार दोपहर में समाप्त हो गई। एक्सरे मशीन सप्लाई करने वाली कंपनी ने फिल्म की सप्लाई नहीं की। शुक्रवार को एक्सरे सेंटर खुला तो फिल्म नहीं थी। ओपीडी व इमरजेंसी से रोगी आते रहे और फिल्म की कमी की बात सुनकर वापस लौटते गये। तकनीशियन खाली हाथ बैठे रहे। वहीं दोपहर तक सौ से अधिक रोगी वापस लौट गये। इसके बाद एक्सरे केंद्र में पड़े एक नए प्रिंटर को मशीन में इंस्टाल किया गया। इसकी फिल्म उपलब्ध थी। लगभग 1:30 बजे तक इस...