बस्ती, मई 10 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में अनिल यादव को उप प्रधानाचार्य नामित किया गया है। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की गठित समिति की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सह आचार्य डेन्टिस्ट्री डॉ. अनिल यादव को उप प्रधानाचार्य शासन की ओर से नामित किया गया है। उप प्रधानाचार्य पद के लिए मेडिकल कॉलेज से दो चिकित्सकों ने इंटरव्यू दिया था। प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश में सह आचार्य डॉ. अनिल यादव को मेडिकल कॉलेज का उप प्रधानाचार्य नमित किया गया है। डॉ. अनिल यादव वर्ष 2019 से मेडिकल कॉलेज में कई प्रशासिनक जिम्मेदारियों का निभा चुके हैं। इससे पूर्व में राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में भी उप चिकित्सा अधीक्षक का निर्वहन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...