जौनपुर, मई 22 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव में बुधवार की शाम को दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में कुल पांच लोग घायल हो गए। जब उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंचे तो वहां हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस ने समझा बूझकर करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया। कोठवार गांव में राजेंद्र विश्वकर्मा के घर के समीप लकड़ी की दुकान चलाते हैं। वहीं बगल के पड़ोसी लाले विश्वकर्मा भी दुकान चलाते हैं। आरोप है कि लकड़ी के समान को बेचने को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। उसके बाद मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों में आपस में लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष से 45 वर्षीय लाले विश्वकर्मा, 18 वर्षीय जितेंद्र, 17 वर्षीय नितेश घायल हो गए। दूसरे पक्ष से 26 वर्षीय राजेंद्र, 19 वर्षीय रविंद्र घायल हुए। सूचना प...