पीलीभीत, जून 7 -- मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यहां मरीजों व तीमारदारों को सुविधाएं देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को शासन ने भी धार दी है। आधुनिक उपरकरणों की खरीद के लिए 1.80 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। इसमें खरीदे जाने वाले उपकरणों की मदद से बायोप्सी और ट्यूमर की जांच हो सकेगी। शासन की प्राथमिकता वाले चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ रही सुविधाओं के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में हिस्टोपैथालॉजी लैब के अंतर्गत टिश्यू प्रोसेसर मशीन की खरीद होगी। साथ ही चार अन्य विभागों पैथालॉजी, माइक्रोबायलॉजी और नेत्र व एनेस्थीसिया में मरीजों को बेहतर जांच की सुविधा मिल सकेगी। हिस्टोपैथालॉजी लैब में मांस के टुकड़ों की जांच के लिए टिश्यू प्रोसेसर मशीन, एनेस्थीसिसा विभाग में सर्जरी के दौरान आधुनिक एनेस्थीसिया स्टेशन उपकरण वेंटिलेटर, वेपोराइजर,मॉनीटर, नेत्र विभाग में आंख...