अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में सोमवार से उच्च तकनीकी केमीलूमिनेसेंस से रक्तदाताओं की जांच शुरू की गई। मशीन का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने की। यह तकनीकि एलिसा जांच का उच्चीकृत स्वरूप है। सामान्य तौर पर रैपिड कार्ड से होने वाली जांचें जल्दी ही हुए संक्रमण को नहीं परख पाते, जबकि केमीलूमिनेसेंस तकनीकि इस तरह के संक्रमण को पता कर लेते हैं। पहले यह जांच के लिए भूतल पर स्थापित पैथोलॉजी लैब से किया जा रहा था, जिसमें अधिक समय लगता था। अब रक्तकेंद्र में मशीन उपलब्ध हो जाने पर रक्तदाताओं की जांच तीन से चार घंटे में पूरी हो जाएगी। इसका मुख्य फायदा डेंगू महामारी के समय मिलेगा, जब प्लेटलेट यूनिट को मरीज को जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराना होता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अ...