सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सरसावा राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीजों के तीमारदारों ने इमरजेंसी में तैनात तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट की, जिसमें तीनों चिकित्सक घायल हो गए। इमरजेंसी में अचानक हुई हाथापाई से वहां भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। इस बीच कुछ घंटे के लिए स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही। रविवार सुबह 9:40 बजे पर सरसावा के गांव भटपुरा निवासी नावेद (16) पुत्र नवाब मियां बाइक पर सवार होकर यमुनानगर से अपने गांव में आ रहा था। वह जब गांव समसपुर के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से इसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मरीज का इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने मरीज के साथ आए परिजनों से क...