शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव इम्पल्स 4.0 के तीसरे और चौथे दिन कैंपस में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनोखा संगम देखने को मिला। खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल के फाइनल में 2021 बैच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2023 बैच को हराकर खिताब अपने नाम किया। गर्ल्स क्रिकेट के फाइनल में 2022 बैच विजेता बना और प्रांजुल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। फुटबॉल के सेमी-फाइनल में 2020 बैच ने 2022 बैच को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट के सेमी-फाइनल में 2024 बैच ने 2022 बैच को 19 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। कैंपस में सांस्कृतिक गतिविधियों ने भी छात्रों में उत्साह बढ़ाया। रॉक पेंटिंग में डॉ. बुशरा अहमद और डॉ. शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। हैंडकरचीफ ...