कन्नौज, नवम्बर 27 -- तिर्वा। सर्दी शुरू होते ही सांस संबंधी मरीज मेडिकल कॉलेज में बढने लगे हैं। जिससे चलते ऐसे मरीजों को कॉफी दिक्कतें आ रही हैं। अलग-अलग स्थानों से आए सांस के दो मरीजों ने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। जिससे अन्य सांस मरीजों को भी खौफ बढता जा रहा है। हालांकि मेडिकल कॉलेज में मरीजों की देखभाल उचित रूप से की जा रही है। गुरूवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में रौनक वेग निवासी सारौताप दूसरी तरफ रामदास निवासी मानीमऊ के परिजन एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज में लाए गए। जैसे ही एम्बुलेंस से वार्ड में ले जाया गया। वैसे ही दोनों मरीजों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का मानना है कि दोनों मरीज सांस संबंधी रोगों से पीडित थे। दोनों मरीज की एम्बुलेंस में ही मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों का कहना है कि शुरूआती सर्दी के समय सांस ...